अभय कमांड कंट्रोल सेन्टर पर तैनात कांस्टेबल लाभूसिंह की सतर्कता व तत्परता की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधे लाभूसिंह से बात कर उन्हें शाबाशी दी और हौसला बढ़ाया। सीएम की प्रशंसा से लाभूसिंह ने सिरोही पुलिस के साथ अपने आप को भी गौरवान्वित किया। पुलिस महकमा भी खुश नजर आया। लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी चर्चा रही।
बता दे कि 10 फरवरी को अभय कमांड कंट्रोल सेन्टर में कांस्टेबल लाभूसिंह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे थे, उस दौरान कालकाजी तालाब की पाल पर बाइक सवार, छह वर्षीया बालिका के साथ दिखाई दिया। उसकी गतिविध संदिग्ध लगने पर कैमरों से गहन निगरानी रखी तो आरोपी बालिका के साथ बलात्कार करता नजर आया। पुलिस ने उसे पकड़ कर बालिका को संरक्षण में लिया।
आरोपी को भेजा जेल
छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब जल्द से जल्द चालान पेश करने की तैयारी में है, ताकि पीड़ितों न्याय मिलने में विलम्ब न हो जाए। आरपीएस दिनेश कुमार ने बताया कि बलात्कार के आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले को लेकर फाइल पूरी है और एक-दो दिन में ही चालान पेश कर दिया जाएगा। ताकि पीडि़त को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और अभियुक्त को सजा मिल सके।