2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट परीक्षा को लेकर बोले गहलोत, गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है।

2 min read
Google source verification
cm ashok gehlot tweet on REET 2021 Exam Paper Leak

रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी और भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के साथ किसी प्रकार की कोई नाइंसाफी नहीं होगी। गहलोत ने अपने बयान में कहा कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती हैं। कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती। परन्तु रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली तब से एसओजी ने पूरी गंभीरता से जांच की है। राज्य सरकार ने एसओजी को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है। जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

अभ्यर्थियों के साथ नहीं होगा न्याय
सीएम ने लिखा कि पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई करेगी। परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है। राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

भाजपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा ना हो सके। ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है। राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है। हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो इसके सुझाव देने हेतु रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है।