
CM Ashok Gehlot
जयपुर
विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और अब राजस्थान पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गया है। खासतौर से सीएम अशोक गहलोत....। लगभग हर रोज जनता के बीच जा रहे सीएम का गुस्सा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हमेशा सीएक को हंसते मुस्कुराते देखा होगा। लेकिन अब गुस्से का यह नजारा तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सीएम गहलोत को जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक बंद होने पर इतनी तेज गुस्सा आया कि उन्होनें माइक उठाकर वहां खड़े कलक्टर की ओर उछाल दिया। मामला बाडमेर जिले का है। सीएम गहलोत को जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान माइक बंद होने पर इतनी तेज गुस्सा आया कि उन्होनें माइक उठाकर वहां खड़े कलक्टर की ओर उछाल दिया। मामला बाडमेर जिले का है।
दरअसल सीएम गहलोत कल बाडमेर के दौरे पर थे। वे एक लाख करोड़ रुपए का रिफाइनरी प्रोजेक्ट देखने के लिए गए थे। इस दौरान सर्किट हाउस में सीएम ने लोकल नेताओं और वहां महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान लोकल कलक्टर और लोकल प्रशासन वहां मौजूद था। सीएम वहां महिलाओं से सरकारी योजनाओं को लेकर संवाद कर रहे थे कि इस दौरान अचानक माइक बंद हो गया।
सीएम ने दो बार तो माइक हाथ पर ठोका, लेकिन फिर भी माइक चालू नहीं हुआ तो उन्होनें उसे अफसरों की ओर उछाल दिया और नीचे फेंक दिया। बाद में दूसरा माइक लिया और उससे अपना संवाद जारी रखा। इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सीएम को पहले कभी इतना गुस्से में नहीं देखा। हांलाकि इस घटना के तुरंत बाद वे फिर से सहज हो गए और अपनी चिर परिचित मुस्कान से संवाद करते नजर आए।
Updated on:
03 Jun 2023 02:37 pm
Published on:
03 Jun 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
