
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में वर्षों से सीवर लाइन की मांग कर रहे लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। जेडीए यहां 230 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाएगा। क्षेत्र की 68 कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। जेडीए ने जो प्लान बनाया है, उस पर गौर करें तो 1.38 लाख आबादी सीधे लाभान्वित होगी। वर्ष 2040 में इन कॉलोनियों में 2.57 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
इन इलाकाें की कॉलोनियां होंगी शामिल
- सांगानेर रेलवे स्टेशन के आस-पास की कॉलोनियां और रामपुरा रोड के बीच का क्षेत्र
- न्यू सांगानेर रोड, मुहाना मंडी, इस्कॉन रोड और वंदेमातरम सर्कल तक का क्षेत्र शामिल है।
यह भी पढ़ें : महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY
ये होगा काम
- 214.49 किमी. की सीवर लाइन बिछाई जाएगी कॉलोनियों में
- 6.13 किमी. मुख्य सीवर लाइन बिछाने का होगा काम
- 30 एमएलडी के एसटीपी का स्वर्ण विहार आवासीय योजना में होगा निर्माण
यह भी पढ़ें : सरकार ने तय किया गेहूं, सरसों व चने का MSP, जानिए कब से होगी खरीद
अभी ये स्थिति
इन कॉलोनियों में सीवर लाइन न होने से लोगों ने सड़क पर ही सेप्टिक टैंक बनवा रखे हैं। सेप्टिक टैंक समय पर खाली नहीं कराने पर गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। कई बार तो लोगों में विवाद भी हो जाता है।
Published on:
06 Mar 2024 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
