Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भजनलाल ने कही बड़ी बात, जानें
Rajasthan Budget 2025 : डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट – 2025 पेश किया। राजस्थान बजट के बाद सीएम भजनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कही बड़ी बात।
Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज 19 फरवरी को राजस्थान का बजट-2025 पेश किया। राजस्थान बजट के बाद सीएम भजनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें सीएम भजनलाल ने कहा आज हमारी उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन और राजस्थान की जनता से हमने संकल्प पत्र में किए वादों के अनुसार बजट प्रस्तुत किया है। हमने 50 फीसद से ज्यादा संकल्प पत्र एक साल में पूरा करने का काम किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भजनलाल ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि कैबिनेट साथियों के सहयोग से भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। जुलाई में जो हमने बजट दिया था, उसकी 96 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम पूरा हो गया है।
चार जातियों के लिए काम करने पर देश-प्रदेश का होता है विकास
सीएम भजनलाल ने कहा यह पहली बार ही हुआ होगा जब पिछले बजट की ऐसी क्रियान्विति हुई होगी। आज का बजट हमने युवा, महिला, किसान और मजदूर को ध्यान में रख कर बनाया। प्रधानमंत्री मानते हैं कि चार जातियां ऐसी हैं जिनके लिए काम करने पर देश-प्रदेश का विकास होगा।
ग्रीन ग्रोथ पर सीएम भजनलाल ने कहा ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। विकसित राजस्थान 2047 की ओर कदम बढ़ाया है। इस बजट का 11.34 फीसद ग्रीन बजट के लिए है।
हरित अरावली विकास योजना पर 250 करोड़ रुपए करेंगे खर्च
सीएम भजनलाल ने कहा, पीएम मोदी ने आम जनता की परेशानी देखी और जल जीवन मिशन (JJM) के तहत घर-घर जल पहुंचाने का काम किया है। अरावली पर्वत को हरित बनाए रखने के हरित अरावली विकास योजना पर 250 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
सीएम भजनलाल ने कहा, बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाया गया है। नवगठित जिलों के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने यह नहीं किया कि जिले बना दिए पर उसके लिए वित्तीय राशि नहीं दी। हमने आधारभूत संरचना के लिए राशि दी है।
सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने का किया एलान
सीएम भजनलाल ने कहा, इसके साथ ही हमने 1 लाख 25 हजार सरकारी भर्ती निकालने का ऐलान किया है। साथ ही 1 लाख 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने का भी ऐलान भी किया है।