20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​Delhi Election 2025 : सीएम भजनलाल शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर किया तीखा हमला, विधानसभा चुनाव की संभाल रहे कमान

सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में है। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में है। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे है। सीएम भजनलाल शर्मा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला कर रहे है। आज सीएम की पहली जनसभा दोपहर 3 बजे नांगलोई के राजेंद्र पार्क एक्स क्षेत्र में मुण्डका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र दराल के समर्थन में होगी। इसके बाद सीएम रिठाला, शालीमार बाग और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को भी दिल्ली दौरे पर रहे। उन्होंने शाहदरा के कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया। सीएम ने कहा कि दिल्ली में आप का शासन पिछले 10 वर्षों में झूठे वादों, नाकामियों और जनता के साथ धोखे का प्रतीक बन चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के नाम पर बड़े घोटाले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि आप के कई प्रमुख नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं। इनमें एक मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री, एक मंत्री और तीन विधायक शामिल हैं। इनमें से तीन नेता अभी भी जेल में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के नागरिक अब झूठे वादों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर देश विरोधी ताकतों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों का उत्साह इस बात का संकेत है कि आप सरकार का अंत निकट है। सीएम ने विश्वास जताया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली में विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग