2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maa Voucher Scheme: सीएम भजनलाल आज देंगे बड़ी सौगात, फ्री सोनोग्राफी करा सकेंगी गर्भवती महिलाएं

Maa Voucher Scheme: राजस्थान में आज से मां वाउचर योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना से दूर दराज के क्षेत्रों में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : फाइल फोटो पत्रिका

Mukhyamantri Maa Voucher Scheme: जयपुर। राजस्थान में आज से मां वाउचर योजना शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश में मां वाउचर योजना का शुभारंभ करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में शुरू हो रही इस योजना से दूर दराज के क्षेत्रों में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

बता दें कि इसी साल 8 मार्च को इस योजना की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बारां, भरतपुर और फलौदी जिले में की गई थी। सुरक्षित प्रसव एवं मातृ मृत्यु दर में कमी की दृष्टि से यह योजना कारगर कदम साबित होगी। अब इस योजना को प्रदेशभर में शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: School Holiday: राजस्थान में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

बजट में की थी इस योजना की घोषणा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी जांच सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मां वाउचर योजना अब सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होगी। इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

ह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में यहां Public Holiday के दिन खुले रहेंगे सरकारी दफ्तर