8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर CM भजनलाल ने लिया बड़ा फैसला, शीघ्र शुरू होगी ये योजना

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Dec 04, 2024

Chief Minister Bhajanlal Sharma

जयपुर।प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए राज्य सरकार सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भी विकसित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया।

सीएम ने कहा कि अधिकारी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तीकरण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला, बच्चे और परिवार तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा सेतु योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ड्रॉप आउट बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

सीएम ने लाडो प्रोत्साहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही इसके अन्तर्गत एक साथ एक लाख लाभार्थियों के खातों में प्रति लाभार्थी 2500 रुपए की किस्त हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के अन्तर्गत एक साथ लगभग 70 हजार लाभार्थियों को बढ़ी हुई 1500 रुपए की अतिरिक्त राशि भी देने जा रही है।

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) योजना का भी शीघ्र शुभारंभ किया जाएगा। इसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: HIV पीड़ित व्यक्तियों को मिलेगी राहत, राजस्थान सरकार की इन योजनाओं का मिलेगा लाभ