जयपुर

Good News: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, एक जुलाई से मिलेगी सौगात

Good News: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में शुरू की गई Bal Gopal Yojana में बदलाव किया गया है। योजना में बदलाव के साथ ही अब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को सभी छह दिन दूध मिलेगा।

less than 1 minute read
Apr 17, 2023
CM Ashok Gehlot

Good News: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में शुरू की गई Bal Gopal Yojana में बदलाव किया गया है। योजना में बदलाव के साथ ही अब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को रविवार को छोड़कर सभी छह दिन दूध मिलेगा। यह नई व्यवस्था विद्यालयों में एक जुलाई से लागू होगी। इसका फायदा प्रदेश के हजारों बच्चों को मिलेगा।

पहले मिलता था दो दिन:
पहले सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध मिलता था। यह दूध बुधवार और शुक्रवार को ही दिया जाता था। परंतु अब सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक मिलेगा।

इतनी मात्रा में मिलेगा दूध:

कक्षा एक से पांच तक:
15 ग्राम

-कक्षा छह से आठवीं तक:
20 ग्राम

106539 बच्चों को मिलेगा फायदा-
जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों में हजारों बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक 1 लाख हजार 539 बच्चों को सप्ताह में छह दिन दूध मिल सकेगा।

इनका कहना है...
बाल गोपाल योजना में पहले सप्ताह में दो दिन आठवीं तक के बच्चों को दूध मिलता था। परंतु अब इसमें बदलाव किया गया है। बदलाव के बाद अब सप्ताह में छह दिन बच्चों को दूध मिल सकेगा। जिले के एक लाख से अधिक बच्चों को फायदा मिलेगा।
- मनोज कुमार ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, झुंझुनूं

Published on:
17 Apr 2023 03:15 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर