
जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम अशोक गहलोत एक्शन में आ गए हैं और वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्लान बना रहे हैं। इसके लिए मंत्री से लेकर पदाधिकारी और बोर्ड निगमों के चेयरमैनों को टास्क दिया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयपुर में आज सीएम अशोक गहलोत अपने निवास पर बैठक ले रहे है। बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, मंत्री शांति धारीवाल, पदयात्रा के राजस्थान चैयरमैन विभाकर शास्त्री, रघुवीर मीणा, गोविंद मेघवाल, जुबेर खान, धीरज गुर्जर सहित विधायक, एआईसीसी और पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और बोर्ड निगम के चेयरमैन शामिल है। बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
बारां— झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में एंट्री:
राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा दिसंबर केे पहले सप्ताह में बारां— झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में एंट्री करेगी। इसको लेकर सरकार से लेकर संगठन तक तैयारियों को शुरु किया जा चुका है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार भारत जोडो पदयात्रा के राजस्थान चैयरमैन विभाकर शास्त्री जयपुर आकर तैयारियों का जायजा ले चुके है। चैयरमेन विभाकर शास्त्री ने अपने इस यात्रा में काग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की थी और पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक भी लेकर दिशा निर्देश दिए थे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए रोड मैप बनाया जा रहा है। आज की बैठक में विभाकर शास्त्री भी है। भारत जोड़ो यात्रा करीब 21 दिन तक राजस्थान में चलेगी।
Published on:
18 Nov 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
