
CM Gehlot
मानगढ़ (बांसवाड़ा)। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में में सत्ताधारी कांग्रेस जहां फिर से सत्ता में वापस आने की पूरी कोशिश कर रही है। विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ आए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहीं मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की मंशा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और हम भी चाहते हैं कि यह जनगणना राजस्थान से शुरू हो और जिसका जितना अधिकार हो, उसे उतना अधिकार मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर भी एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में ओबीसी का आरक्षण 21 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने और मूल ओबीसी को अलग से 6 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। चुनावी साल होने के चलते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने बड़ा दांव खेलकर ओबीसी वोटबैंक को साधने की कोशिश की है।
Published on:
09 Aug 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
