24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत बोले- राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना, मूल ओबीसी को अलग से मिलेगा 6% आरक्षण

कांग्रेस जहां फिर से सत्ता में वापस आने की पूरी कोशिश कर रही है। आज विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ आए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहीं मौजूद थे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Gehlot

CM Gehlot

मानगढ़ (बांसवाड़ा)। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में में सत्ताधारी कांग्रेस जहां फिर से सत्ता में वापस आने की पूरी कोशिश कर रही है। विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ आए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहीं मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की मंशा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और हम भी चाहते हैं कि यह जनगणना राजस्थान से शुरू हो और जिसका जितना अधिकार हो, उसे उतना अधिकार मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

मुख्यमंत्री गहलोत ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर भी एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में ओबीसी का आरक्षण 21 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने और मूल ओबीसी को अलग से 6 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। चुनावी साल होने के चलते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने बड़ा दांव खेलकर ओबीसी वोटबैंक को साधने की कोशिश की है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग