6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ने प्रदेशवासियों को चेताया: लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो बुधवार से लगेगा कर्फ्यू

कोरोना वायरस ( Coronavirus In Rajasthan ) के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने प्रदेशवासियों से कहा है कि राजस्थान में 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) का पूरी तरह से पालन करें और सभी के जीवन की रक्षा के लिए अपने घरों से नहीं निकलें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 23, 2020

CM Gehlot Said Follow Lockdown, Otherwise Curfew Will Be Imposed

CM Gehlot Said Follow Lockdown, Otherwise Curfew Will Be Imposed

जयपुर
कोरोना वायरस ( Coronavirus In Rajasthan ) के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने प्रदेशवासियों से कहा है कि राजस्थान में 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) का पूरी तरह से पालन करें और सभी के जीवन की रक्षा के लिए अपने घरों से नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वप्रेरित कफ्र्यू जैसा व्यवहार करके सरकार का सहयोग नहीं करेंगे, तो मजबूरी में सख्ती करनी पडे़गी और बुधवार से कफ्र्यू लगाना पडे़गा।


...तो हमें भी राजस्थान में कफ्र्यू लगाना पडे़गा


गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन के तहत मंगलवार से केवल आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में कफ्र्यू लगाया गया है, हमें भी राजस्थान में कफ्र्यू लगाना पडे़गा। इसलिए आमजन अपने घरों में ही रहें। उन्होंने सभी स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाकों पर टोल की वसूली नहीं करने के भी निर्देश दिये।

‘वार रूम‘ बनाया गया है...

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए एक ‘वार रूम‘ बनाया गया है, जो 24 घंटे संचालित होगा। इसके लिए राजस्थान संपर्क की हेल्पलाइन नम्बर 181 पर संपर्क किया जा सकेगा। प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार इस राज्य स्तरीय ‘वार रूम‘ के प्रभारी अधिकारी होंगे और 6 वरिष्ठ अधिकारी लगातार वाररूम में मौजूद रहेंगे।

हेल्पलाइन नम्बर 108 और 104 पर संपर्क किया जा सकेगा

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और मॉनिटरिंग के लिए ‘हैल्थ वार रूम‘ भी संचालित होगा, जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 108 और 104 पर संपर्क किया जा सकेगा, रोहित कुमार सिंह ‘हैल्थ वार रूम‘ के नोडल अधिकारी रहेंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें...

Coronavirus के मद्देनजर एक और बड़ा फैसला, 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर लगी पाबंदी



coronavirus us : शादी और सामाजिक समारोह की बुकिंग निरस्त करने के ऑर्डर, पुलिस ने थमाए नोटिस



एक ही मरीज की दो जांचें, एक में Coronavirus पॉजिटिव, दूसरी में निगेटिव, डॉक्टर भी अचरज में...