
Rajasthan Good news
Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान में RPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी ED की कार्रवाई के साथ ही कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, जहां-जहां चुनाव होने वाले होते हैं वहीं ईडी और सीबीआई एंट्री हो जाती है। उन्होंने राजस्थान एसीबी की प्रंशसा करते हुए कहा कि राज्य में एसीबी अच्छा काम कर रही है और ईडी को उसकी मदद करनी चाहिए। वहीं पीसीसी चीफ गोविद डोटासरा ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा, हम तो इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ईडी की कार्रवाई महज राजनीतिक कार्रवाई है।
राजस्थान में पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले में अब तक साठ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आरपीएससी से भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। अब इसी मामले में ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हुई है। सोमवार को ईडी ने प्रदेश भर में 27 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करते हुए अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर जोधपुर समेत प्रदेश के कुछ शहरों में छापेमारी की है। जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनमें से अधिकतर जेल में हैं। अब इस प्रकरण में ईडी की एंट्री के साथ ही राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष ने इस कार्रवाई को चुनावी कार्रवाई बताते हुए महज दिखावा बताया है।
एसीबी राज्य में अच्छा काम कर रही है गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि, राज्य की एजेंसी ने आरपीएससी सदस्यों को पद रहते हुए गिरफ्तार किया है। ईडी अपना काम कर रही है, उसको करना चाहिए, यदि कुछ मिलता है तो उनको एसीबी के साथ सहयोग करना चाहिए। लेकिन चुनाव जीतने के लिए कार्रवाई की जाती है तो यह गलत है। बदला लेते हो तो यह गलत बात हैं
काफी समय से इंतजार कर रहे हैं
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि हम तो काफी समय से इंतजार कर रहे थे, पॉलिटिकली किनको कैश करना है? ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते, चुनाव तो काम करके और जनता का दिल जीतकर ही जीते जाते हैं। राजस्थान में भी अपना खेल शुरू कर दिया, कोई यहां घबराने वाला नहीं है। डोटासरा ने कहा, राजस्थान की पुलिस और एसीबी ने पेपर लीक मामले में त्वरित कार्रवाई की, आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा, भजनलाल को एसओजी ने पेपर लीक में पकड़ा था।
कौन है बाबूलाल कटारा
डूंगरपुर के बाबूलाल कटारा ने 15 अक्टूबर 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के मेंबर का कार्यभार संभाला था। बाबूलाल कटारा का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग के पद पर हुआ था। इसके बाद उसने जिला सांख्यिकी अधिकारी डूंगरपुर और बाड़मेर में काम किया था। 1994 से 2005 तक भीम, राजसमंद, खैरवाडा, डूंगरपुर, सागवाडा, सुमेरपुर और उदयपुर में काम किया। साल 2013 में सचिवालय में आयोजना विभाग संयुक्त निदेशक रहा। वह उदयपुर में आदिम जाति शोध संस्थान निदेशक के पद पर भी रहा। इसके बाद आरपीएससी के मेंबर के रूप में सरकार ने नियुक्ति दी।
Published on:
05 Jun 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
