18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान योजना में केवाईसी कम, जयपुर सीएमएचओ ने ली क्लास और कही ये बात..

आयुष्मान योजना में केवाईसी कम होने पर सीएमएचओ ने बैठक ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
आयुष्मान योजना में केवाईसी कम, जयपुर सीएमएचओ ने ली क्लास और कही ये बात..

आयुष्मान योजना में केवाईसी कम, जयपुर सीएमएचओ ने ली क्लास और कही ये बात..

जयपुर। केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। ताकी आमजन को अधिक से अधिक केंद्र की योजनाओं का फायदा मिले। राज्य सरकार की ओर से लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकी इसमें किसी तरीके से कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा सके।

ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहें है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान योजना में जयपुर जिले मे कम केवाईसी होने पर सीएमएचओ की ओर से नाराजगी जताई गई है। इसे लेकर सीएमएचओ प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सीएमएचओ ने कहा कि शिविरों में आयुष्मान योजना की केवाईसी पर ध्यान दिया जाए।

सीएमएचओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में हर कैम्प कम से कम 1500 व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए निर्देश दिए। साथ ही कैम्पों में ग्रामीणों की जाँच के साथ दवाइयों के वितरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ और बीपीएम से प्रोग्रेस बढ़ाए जाने के साथ ही एंट्री और रिपोर्टिंग कार्य निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कैम्पों में आमजन को अधिक से अधिक अंगदान की शपथ के लिए प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना, टी बी उपचारित, मधुमेह, एव उच्च रक्तचाप से लाभान्वित लोगों को मंच पर अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन में फिर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। जिला स्तर से वीसी में डीपीओ अखिलेश शर्मा, डीपीसी यतेंद्र शर्मा और ब्लॉक से सभी बीसीएमओ , बीपीएम और बीएचएस उपस्थित रहे।