10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकारी-निजी स्कूलों के ड्रेस कोड में होगा बदलाव, विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

इसके अलावा आगामी माह में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Nov 25, 2024

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे करवाकर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। इसके अलावा राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के ड्रेस कोड में एकरूपता लाई जाए। स्कूलों में कक्षा- कक्षों तथा बालिका विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत और नव निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय बजट घोषणाओं को त्वरित गति से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को लगभग साढ़े 3 करोड़ पाठ्यपुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया गया है तथा कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं 9 से 12 तक की बालिकाओं को स्कूल बैग भी दिए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि आगामी माह में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Good News: छूट न जाए मौका, हर महीने छात्रों को मिलेंगे 2000 रुपए, जानें योजना की पूरी डिटेल!

लगभग साढ़े 20 हजार पदों पर दी गई नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतरीन करने के लिए सरकार खाली पदों पर भर्ती कर रही है। सरकार में अब तक लगभग साढ़े 20 हजार पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा लगभग 18 हजार पदों पर पदोन्नति की गई है। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 तथा वरिष्ठ अध्यापक के कुल 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: बल्ले-बल्ले: शिक्षा विभाग में 12 हजार कर्मचारियों को मिला “प्रमोशन का तोहफा”