18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर जिले में लगी आचार संहिता, जानिए क्यों..

पंचायतीराज विभाग ने जयपुर जिले के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है।

2 min read
Google source verification
जयपुर जिले में लगी आचार संहिता, जानिए क्यों..

जयपुर जिले में लगी आचार संहिता, जानिए क्यों..


जयपुर। पंचायतीराज विभाग ने जयपुर जिले के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के तहत 4 सरपंच, 5 उपसरपंच व 46 पदों पर वार्ड पंच के उपचुनाव होंगे। संबंधित चुनावी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई हैं। सरपंचों के चुनाव ईवीएम से होंगे। वार्ड पंचों के उपचुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि उपचुनाव के लिए 17 नवंबर को लोकसूचना जारी होगी। 19 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उप सरपंच के चुनाव 26 को..

सरपंच के चुनाव के बाद उप सरपंच के लिए 26 नवंबर को चुनाव होंगे।दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद परिणाम घोषित किए होंगे।

यह भी पढ़े — राजस्थान में लॉरेंस ने दी थी सलमान खान को धमकी, अब महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

सरपंच व उपसरपंच के इन स्थानों पर होंगे चुनाव..

पंचायत समिति कोटखावदा की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा में सरपंच व उपसरपंच, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावालाजाटान में सरपंच व उपसरपंच, ग्राम पंचायत साभरियां में उपसरपंच, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान में सरपंच एवं उपसरपंच, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में सरपंच का एवं पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा में उपसरपंच के चुनाव होंगे।

इन 46 स्थानों पर होंगे वार्ड पंच के चुनाव

पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत बडोदिया में वार्ड संख्या 5, मैड में वार्ड संख्या 13, पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत खोरालाडखानी के वार्ड संख्या 5, कोटखावदा में वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, व 5, पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत बासखोह के वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड संख्या 5, 6 व 7, ग्राम पंचायत सांभरिया के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, व 11, ग्राम पंचायत पालावालाजाटान के वार्ड संख्या 1, 2, 3 ,4 ,5 ,6 एवं 7, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान के वार्ड संख्या 1, 2, 3 ,4 ,5 ,6 एवं 7, पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत खोरा मीणा के वार्ड संख्या 9, ग्राम पंचायत मानपुरा माचेडी के वार्ड संख्या 13 , 8 एवं 10, ग्राम पंचायत रूण्डल के वार्ड संख्या 12, पंचायत समिति झोटवाड़ा की ग्राम पंचायत निमेड़ा के वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा की वार्ड संख्या 6, पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत मोहनपुरा के वार्ड संख्या 2, जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोराश्यामदास के वार्ड संख्या 1 में वार्ड पंच के उप चुनाव होंगे।