
Rajasthan weather alert: 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश-ओलावृष्टि संभव
weather forecast rajasthan: मरूधरा में सर्दीकल स्ट्राइक ने आमजन की धूजणी छुड़ा दी है। कई जिलों में पारा सामान्य रहने के बावजूद सर्दी के तीखे तेवर बरकरार हैं वहीं सुबह और देर शाम से छा रहे घने कोहरे से जनजीवन मानों थम सा गया है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के 15 जिलों में घना कोहरा छाने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अलवर- सीकर सबसे सर्द
अलवर जिले में बीती रात पारा 0.8 डिग्री लुढ़क कर 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से जिले में सर्दी के तेवर तीखे बने रहे हैं वहीं सुबह से छाए घने कोहरे से शहर में वाहनों की रफ्तार थम गई और जनजीवन को प्रभावित रहा है। सीकर जिले में बीती रात पारा दो डिग्री गिरकर 4.0 सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।
सर्दी से धूजा मारवाड़
प्रदेश के मारवाड़ क्षेत्र में भी अब सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। जैसलमेर में बीती रात पारा 5.8, बाड़मेर 6, फलोदी 7.0, बीकानेर 7.8, चूरू 5.6, श्रीगंगानगर 7.5, संगरिया 7.8, जोधपुर 8.2, जालोर 8.9, अजमेर 8.4, करौली 6.5, चित्तौड़ 7.6 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिंकसिटी में औसत तापमान, छाया कोहरा
राजधानी जयपुर में बीती रात पारा एक डिग्री बढ़कर 8.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। सूर्योदय से कुछ समय पहले शहर में फिर से घना कोहरा छा गया और गलन और ठिठुरन से शहरवासी पस्त रहे। हालांकि बीते रविवार को शहर में मौसम शुष्क रहा और सर्दी के तेवर भी थोड़े नरम रहे लेकिन आज सुबह से सर्दी धूजणी छुड़ाने लगी है।
15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश-ओलावृष्टि संभव
मौसम विभाग आज और कल अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में आज कहीं कहीं कोहरा छाने और हल्की बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
08 Jan 2024 12:23 pm
Published on:
08 Jan 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
