
Weather Update सीवियर कोल्ड डे: चार दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, अलाव व हीटर सहारा
जयपुर। प्रदेश के कई जिले शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे हैं। वहीं आज और कल 20 से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने और मावठ संग कुछ इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आधा दर्जन जिलों में तड़के हुई मावठ से सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। जयपुर में सुबह कोहरा छंटते ही बर्फीली हवा धूजणी छुड़ा रही है।
आधा दर्जन जिलों में मावठ
प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में तड़के से मावठ का दौर रहा। शीतलहर और बर्फीली हवाएं नश्तर की तरह चुभती रही जिसके चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। हालांकि रात के तापमान में पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन सर्दी के तीखे तेवर कायम रहे। कोटा, बारां, धौलपुर, पाली,करौली में तड़के से लेकर सूर्योदय के बाद तक बौछारों का दौर जारी रहा।
10 जिलों में रात में उछला पारा, दिन सर्द
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के करीब 10 से ज्यादा जिलों में बीती रात पारा औसत से अधिक रहा। जयपुर में बीती रात 3 डिग्री से ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा जो इस बार जनवरी माह में सर्वाधिक रहा है। डबोक में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। कोटा 12.1, डूंगरपुर 16.1, अजमेर 10.3, भीलवाड़ा 15.3, अंता बारां 12.8, करौली 10.4, धौलपुर 10.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मैदानी इलाकों में बर्फीली हवा का डेरा
पहाड़ों से उतरकर मैदानों तक पहुंची बर्फीली हवा से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। पारे में वृद्धि के बावजूद कड़ाके की सर्दी लोगों को महसूस हो रही है। सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा। बाड़मेर 7.7, जैसलमेर 7.0, जोधपुर 9.5, बीकानेर 7.7, फलोदी 7.8, पिलानी 8.0 और सिरोही में बीती रात पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बादल छाए रहने और बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन बाद मौसम के मिजाज में बदलाव होने पर सर्दी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।
Published on:
09 Jan 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
