
जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान के सभी जिलों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। बीते पांच दिनों से सर्दी का असर अचानक होने लगा है। तापमान में गिरावट के साथ ही रात के समय गलन महसूस होने लगी है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी चार पांच दिन में सर्द हवाओं के चलने से सर्दी का असर तेज रहेगा। शुक्रवार को अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा। हवा आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान माउंटआबू का 5, सिरोही का 7.3, फतेहपुर का 7.4, सीकर का 8, डबोक का 8.8, जालौर का 8.6, चूरू का 9.3, जयपुर का 10.3, अजमेर का 10.3, भीलवाड़ा का 9.2, अलवर का 10, पिलानी का 10.5, सांगरिया का 10.3 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया गया।
जयपुर के न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। रात का पारा 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने नजर आए। मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा छाने के भी आसार हैं।
Published on:
22 Nov 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
