
जयपुर। कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान करेंगे हम थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 2 बूथ लेवल ऑफिसर्स को सम्मानित किया। समारोह में कुल 38 बीएलओ को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजपुरोहित ने बीएलओ को अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा नव मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसे विश्व का सबसे सफल लोकतंत्र बनाना हर मतदाता का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बीएलओ लोकतंत्रीय व्यवस्था की सबसे अहम कड़ी है। बूथ पर मतदाताओं को जगरूक करना और मतदाता सूची को अपडेट रखना बीएलओ का दायित्व है। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान एडीएम प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, एडीएम चतुर्थ शंकर लाल सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Published on:
25 Jan 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
