28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं बचेंगे आतंकी, भारत और यूके मिलकर करेंगे अजेय वारियर 2017

भारत और यूके का संयुक्त युद्धाभ्यास महाजन फील्डर में 1 दिसंबर से

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। भारत और यूके की सेना के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास एक्सरसाइज अजेय वारियर 2017 दिनांक 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जाएगा। यह युद्ध अभ्यास दोनों देशों के बीच में तीसरा संयुक्त युद्ध अभ्यास होगा। दोनों देशों के बीच में सैन्य सहयोग का पुराना इतिहास रहा है इस श्रृंखला का प्रथम अभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम में एवं दूसरा युद्ध अभ्यास वर्ष 2015 में यूके में आयोजित किया गया था।

यह भी पढें : डॉक्टरों ने दी फिर चेतावनी, कहा निलंबित करो आरएएस अधिकारी


20 राजपूताना राइफल्स लेगी हिस्सा
इस वर्ष भारतीय सेना की इकाई 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट इसमें हिस्सा लेंगे। दोनों देशों से करीब 120 सैन्य कर्मी इस युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। दोनों सेनाएं एक दूसरे के अनुभव से भी सीखेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

यह भी पढें :परनामी ने दी अवैध निर्माणकर्ताओं को छूट, बढा हौंसला, राज्यभर में बढे कब्जे और अवैध निर्माण


साझा करेंगे अनुभव
इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को बढ़ाना है। दोनों सेनाएं एक दूसरे के अनुभव से भी सीखेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। यहां 20 राजपूताना राइफल्स को काउंटर टेररिज्म के क्षेत्र में ऑपरेशन पवन एवं जम्मू-कश्मीर में सैनिक गतिविधि का व्यापक अनुभव है। वही यूके की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट को अफगानिस्तान एवं इराक में अपना युद्ध कौशल दिखाने का वर्षों का अनुभव है।

यह भी पढें : दोस्त ने ऐसी दी सरप्राइज, आंखों पर पट्टी बांधी, कुर्सी पर बैठाया और गोली से उड़ा दिया

तैयारियां हुई पूरी
राजस्थान रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि दोनों सेनाओं की इकाइयों ने इस युद्ध अभ्यास के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। जिससे वह एक दूसरे को बेहतर समझ सकें और एक दूसरे के अनुभवों का फायदा उठा सकें।

Story Loader