29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टरों ने दी फिर चेतावनी, कहा निलंबित करो आरएएस अधिकारी

स्वास्थ्य निदेशालय में गर्भवती महिला डॉक्टर से दुव्र्यवहार का मामला

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Nov 25, 2017

jaipur

जयपुर। राजधानी स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में दो दिन पहले गर्भवती महिला डॉक्टर के साथ अतिरिक्त निदेशक राजपत्रित की ओर से दुव्र्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को इस मामले मे अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ का प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ से मिला। अभी तक इस पद पर से आरएएस अधिकारी को हटाकर डॉक्टर कैडर से नियुक्ति करने की मांग करते आ रहे संघ ने इस मामले के बाद अपनी मांग को भी बदल लिया। शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने आरएएस अधिकारी को निलंबित करने की मांग रख दी।

यह भी पढें : दोस्त ने ऐसी दी सरप्राइज, आंखों पर पट्टी बांधी, कुर्सी पर बैठाया और गोली से उड़ा दिया

इस पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आरएएस को हटाकर डॉक्टर को लगाने की मांग सरकार पहले ही मान चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले को ज्यादा तूल नहीं दें, सरकार कुछ ही समय में आरएएस अधिकारी को हटाकर डॉक्टर की नियुक्ति कर देगी।

यह भी पढें : 1943 में बना था जयपुर पशु नियंत्रण कानून, लगता था 10 रुपए जुर्माना

यह था मामला

महिला चिकित्सक डॉ.आशा लता ने आरोप लगाया था कि वह अपने काम से निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक राजपत्रित के पास गई थी। लेकिन वहां अधिक्रारी ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया और बाड़मेर भेजने की धमकी भी दी। इसके बाद वह वहां धरने पर बैठ गई। वह गर्भवती है और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें महिला चिकित्सालय ले जाया गया।

यह भी पढें : परनामी ने दी अवैध निर्माणकर्ताओं को छूट, बढा हौंसला, राज्यभर में बढे कब्जे और अवैध निर्माण

आंदोलन के बाद से ही बदला रवैया

इसके बाद अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों सेवारत चिकित्सक संघ के आंदोलन के समय संघ की मुख्य मांग इस पद पर से आरएएस अधिकारी को हटाकर डॉक्टर लगाने की मांग भी शामिल थी। चौधरी ने आरोप लगाया कि इसके बाद से ही इस तरह का माहौल चल रहा है।

Story Loader