6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम

लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को वित्त वर्ष के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम

जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम

लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को वित्त वर्ष के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 87 रुपए की कटौती की है। हालांकि, एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! सोना फिर 61 हजार पार, शादियों के सीजन में लोगों की बढ़ी मुश्किलें

जयपुर में यह होगी कीमत

तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 87 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर 2138 की जगह 2051 रुपए में उपलब्ध होगा।घरेलू गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए में ही उपलब्ध होगा, इसके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : औद्योगिक जगहों की होगी निगरानी, खुले में पानी छोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्ती

मार्च में लगा था झटका

पिछले महीने यानी मार्च माह में लोगों को गैस की कीमतों से झटका लगा था। मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 350 रुपए से ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 8 महीने बाद 50 रुपए बढ़ाए गए थे। बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत, कॉमर्शियल गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है।

यह भी पढ़ें : समर शेडयूल शुरू: बरेली और पंतनगर का सीधा जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ाव

लगातार घट रही सब्सिडी

पिछले चार सालों में सरकार द्वारा दी गई एलपीजी पर सब्सिडी के आंकड़ों से पता चलता है कि यह 2018-19 में 37,209 करोड़ रुपए थी। 2019-20 में यह घटकर 24,172 करोड़ रुपए, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपए और 2021.22 में 1811 करोड़ रुपए रह गई है।