
जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम
लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को वित्त वर्ष के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 87 रुपए की कटौती की है। हालांकि, एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
जयपुर में यह होगी कीमत
तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 87 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर 2138 की जगह 2051 रुपए में उपलब्ध होगा।घरेलू गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए में ही उपलब्ध होगा, इसके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मार्च में लगा था झटका
पिछले महीने यानी मार्च माह में लोगों को गैस की कीमतों से झटका लगा था। मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 350 रुपए से ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 8 महीने बाद 50 रुपए बढ़ाए गए थे। बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत, कॉमर्शियल गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है।
लगातार घट रही सब्सिडी
पिछले चार सालों में सरकार द्वारा दी गई एलपीजी पर सब्सिडी के आंकड़ों से पता चलता है कि यह 2018-19 में 37,209 करोड़ रुपए थी। 2019-20 में यह घटकर 24,172 करोड़ रुपए, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपए और 2021.22 में 1811 करोड़ रुपए रह गई है।
Published on:
01 Apr 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
