23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में आयोग प्रत्याशियों को बांटेगा चूड़ियां और गुब्बारा

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को मजेदार चुनाव चिंह मिलेगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित चार अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिए 193 मुक्त चुनाव चिंह प्रदान किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Elections 2023

मुक्त चुनाव चिंह में बेबीवॉकर, चूड़ियां और गुब्बारा शामिल हैं

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को मजेदार चुनाव चिंह मिलेगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित चार अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिए 193 मुक्त चुनाव चिंह प्रदान किए हैं। इसमें बेबीवॉकर, चूड़ियां और गुब्बारा शामिल हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और प्रादेशिक दल अपने चिह्न पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं।

वहीं निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को समय-समय पर केंद्रीय चुनाव आयोग सूची जारी करता है। चुनाव आयोग की सूची में बिस्किट, बेल्ट, टॉर्च, मोतियों का हार, दूरबीन, साइकिल का पंप, सीटी, खिड़की, ऊन और सुई, तरबूज, अखरोट, बटुआ, सारंगी, वैक्यूम क्लीनर, तुरही सहित 193 चुनाव चिन्ह हैं।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर हिली दिल्ली, CM अशोक गहलोत के साथ बुलाई बैठक

दिसंबर से जनवरी तक कार्यकाल होगा समाप्त

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो जाएगा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: तीन जनवरी और छह जनवरी, राजस्थान, तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 14 जनवरी और 16 जनवरी जबकि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होगा।

जम्मू-कश्मीर में इसी साल चुनाव संभव

इस साल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इनकी तारीख सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।