जयपुर

CBSE Compartment Exam: 10वीं-12वीं के 2.70 लाख से ज्यादा CBSC छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा 16 जुलाई से

CBSE Improvement Exam 2025: जुलाई में होगी CBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षा, डेटशीट जल्द होगी जारी, अगस्त में आएगा CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, CBSE देगा एक और मौका।

less than 1 minute read
May 26, 2025

CBSE Compartment Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 16 जुलाई 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड जल्द ही विषयवार कार्यक्रम (डेटशीट) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

इस वर्ष, कक्षा 10वीं के 1,41,353 और कक्षा 12वीं के 1,29,095 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए एक दूसरा मौका होती है, जो मुख्य परीक्षा में किसी एक या अधिक विषयों में असफल हो गए थे।

📅 प्रमुख तिथियां

  • •परीक्षा प्रारंभ: 16 जुलाई 2025
  • •परिणाम घोषणा: अगस्त 2025
  • •LOC (List of Candidates) आवेदन प्रक्रिया: 15 जून से 30 जून 2025
  • • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: जुलाई के पहले सप्ताह में

📌 यह बात जानना जरूरी है

  • • कंपार्टमेंट परीक्षा में सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया जाएगा।
  • • नियमित और प्राइवेट दोनों ही श्रेणी के छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
  • • आवेदन के साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
  • • CBSE हर वर्ष यह परीक्षा आयोजित करता है, ताकि छात्र अपनी शैक्षणिक प्रगति सुधार सकें।

📝 कैसे करें आवेदन?

विद्यालय या छात्र बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन LOC भर सकते हैं, जिसमें छात्र की जानकारी और विषय भरकर शुल्क जमा करना होता है।

बोर्ड ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

Published on:
26 May 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर