CBSE Improvement Exam 2025: जुलाई में होगी CBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षा, डेटशीट जल्द होगी जारी, अगस्त में आएगा CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, CBSE देगा एक और मौका।
CBSE Compartment Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 16 जुलाई 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड जल्द ही विषयवार कार्यक्रम (डेटशीट) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
इस वर्ष, कक्षा 10वीं के 1,41,353 और कक्षा 12वीं के 1,29,095 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए एक दूसरा मौका होती है, जो मुख्य परीक्षा में किसी एक या अधिक विषयों में असफल हो गए थे।
विद्यालय या छात्र बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन LOC भर सकते हैं, जिसमें छात्र की जानकारी और विषय भरकर शुल्क जमा करना होता है।
बोर्ड ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।