3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में नहीं कम्प्यूटर शिक्षक

क्षेत्र के गांव बौरेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटर शो पीस बनकर रह गए है। इसकी वजह है विद्यालय में बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने वाला कोई नहीं है। इसके  चलते कम्प्यूटर धूल फांकते नजर आ रहे है।

2 min read
Google source verification
क्षेत्र के गांव बौरेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटर शो पीस बनकर रह गए है। इसकी वजह है विद्यालय में बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने वाला कोई नहीं है। इसके चलते कम्प्यूटर धूल फांकते नजर आ रहे है।

गांव बौरेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 470 छात्र -छात्राएं अध्धयनरत है। विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष तो स्थापित किया गया है लेकिन बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। 12वीं में पढऩे वाली छात्राओं के मन में कम्प्यूटर चलाने की जिज्ञासा ख्वाब बनती नजर आ रही है। इसको लेकर छात्राओं में रोष बना हुआ है।

व्याख्याताओं के पद भी रिक्त
इसके अलावा विद्यालय में व्याख्याताओं के साथ शिक्षकों के पद भी रिक्त चल रहे हैं। इससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा व्याख्याताओं के तीन पद, दो वरिष्ठ अध्यापकों के अलावा विद्यालय में एलडीसी आदि के कईपद रिक्त है। जिससे छात्र -छात्राओं के सामने शिक्षण कार्य को लेकर भी परेशानी बनी हुई है।

विद्यालय में बाहरी दखल
छात्राओं ने बताया कि विद्यालय समय में कुछ युवक अंदर घुस आते हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती है। इस संबंध में छात्राओं की ओर से शिक्षकों से शिकायत की गई है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर बच्चे
विद्यालय में पेयजल के लिए हैण्डपम्प लगा हुआ है। छात्राओं का कहना है कि हैंडपंप से फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है जो, बच्चों से पीया नहीं जाता है। छात्रा करिश्मा, पूजा, सुनीता, राजेश्वरी, शीतला, मधु, रूचि, राजकुमारी, सत्यवीर, परशुराम आदि ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक व व्याख्याता लगाने तथा पेयजल की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

इनका कहना है
व्याख्याताओं की कमी के साथ कम्प्यूटर शिक्षक नहीं होने से कम्प्यूटर बन्द पड़े है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखे है। आवारा युवकों के खिलाफ कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।
पदमचंद सिंघल, संस्था प्रधान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरोली।