विद्यालय में पेयजल के लिए हैण्डपम्प लगा हुआ है। छात्राओं का कहना है कि हैंडपंप से फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है जो, बच्चों से पीया नहीं जाता है। छात्रा करिश्मा, पूजा, सुनीता, राजेश्वरी, शीतला, मधु, रूचि, राजकुमारी, सत्यवीर, परशुराम आदि ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक व व्याख्याता लगाने तथा पेयजल की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।