
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जिसके लिए सभी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही कर्नाटक जीत चुकी कांग्रेस अब फुल फॉर्म में है और एकबार फिर से राज्य में सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है। यदि कर्नाटक में जीत की कारणों की बात करें तो वो काफी शानदार रहे हैं। ऐसे कहा जा रहा है कि राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस 5 ऐसे तरीके अपनाने जा रही है जो जबरदस्त हैं। ये तरीके इस प्रकार हैं—
1. पार्टी के अंदर की गुटबाजी खत्म
गौरतलब है कि पिछले 5 सालों में गहलोत-पायलट के बीच विवाद ने कांग्रेस की पूरे देश में किरकिरी कराई है. इसका बुरा असर कार्यकर्ताओं के अलावा जनता पर भी पड़ा है। ऐसे में दोनों को चुनाव पूर्व किसी भी तरह एक साथ लाना होगा, तभी जीत मिलने की संभावना है।
2. गहलोत और पायलट के अनुभव को तवज्जो
राज्य में गहलोत और पायलट दोनों बड़े नेता हैं. एक ओर जहां गहलोत अनुभवी हैं तो वहीं दूसरी पायलट युवा और मेहनती कार्यकर्ता हैं. इन दोनों ही नेताओं की जनता के बीच मजबूत पकड़ है। ऐसे में पार्टी को दोनों को साथ लेकर चलना पड़ेगा क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस के लिए ये फायदेमंद साबित हुआ।
3. संगठन को मजबूती
राजस्थान में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस को अपने संगठन को मजबूत करना होगा। इसके लिए बूथ लेवल तक काम करने की जरूरत है.
4. मजबूत राज्य नेतृत्व
कांग्रेस को राज्य नेतृत्व को मजबूत करना होगा। इसका मतलब गहलोत और पायलट के अलावा भी अनुभवी नेता और कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाए। ऐसे नेताओं को पकड़ा जाए जो पार्टी के साथ लंबे समय से खड़े हैं।
5. एंटी इनकंबेंसी दूर करना
गौरतलब है कि राजस्थान वो राज्य है जहां हर साल पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। राजस्थान में गहलोत पर भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों कार्रवाई न करने की काफी आलोचना हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को ठोस रणनीति बनाकर इस पर काम करना होगा तभी वो जीत सकती है।
Published on:
24 May 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
