
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोकसभा पर्यवेक्षकों और पॉलिटिकल समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची सितंबर के आखिरी सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में आ जाएगी। राजस्थान में इस बार चुनाव कर्नाटक फॉर्मूले पर लड़ा जाएगा। राजस्थान में हमने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। गहलोत ने कहा कि जिलों के लोकसभा पर्यवेक्षक 17 अगस्त को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, आगे हर विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे।
छोटे-मोटे विवाद हर पार्टी में होते हैं
गहलोत ने पार्टी में गुटबाजी और विवादों को लेकर कहा कि छोटे-मोटे विवाद हर पार्टी में होते हैं, देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसमें विवाद नहीं होते हैं लेकिन मीडिया को चाहिए कि वो इन विवादों को ज्यादा तूल नहीं दें। गहलोत ने कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर दर्ज मुकदमे को लेकर कहा कि इस बारे में रिपोर्ट मांगी है, सच्चाई क्या है वो जल्द सामने आ जाएगी। अगर किसी ने गलत किया है तो उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।
भाजपा अमीरों की पार्टी
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में सरकार इस बार रिपीट होगी, हमारी सरकार ने चिरंजीवी योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन जैसी स्कीम चलाई हैं, जिसका लाभ आमजन को लाभ मिल रहा है। बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने के लिए खूब प्रयास कर ले लेकिन जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और बीजेपी अमीरों की पार्टी है।
ईडी से डरने वाले नहीं
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हमने प्रत्याशी चयन की कवायद तेज कर दी है। जिताऊ और पार्टी के लिए समर्पित लोग हमारे लिए प्राथमिकता पर हैं। रंधावा ने ईडी की एंट्री के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन हम इनसे डरने वाले नहीं हैं। हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो ईडी से क्या डरेंगे, अगर हमारे मंत्री-विधायकों पर ईडी की कार्रवाई होगी तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।
इससे पहले कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी के मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में 25 लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों की बैठक हुई जिसमें सीएम गहलोत, केसी वेणुगोपाल, प्रभारी रंधावा मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई जिसमें विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में चुनावी तैयारी को लेकर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।
वीडियो देखेंः- Rahul Gandhi On PM Modi : पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए राहुल...सुनिए। BJP | Congress | Breaking News
Updated on:
11 Aug 2023 09:16 pm
Published on:
11 Aug 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
