28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनावः कांग्रेस का सूची जारी करने से परहेज, प्रत्याशियों को फोन पर दी सूचना

-नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस के प्रत्याशियों को फोन पर सूचना देकर नामांकन दाखिल करने को कहा गया, बगावत के चलते कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूचना सार्वजनिक नहीं की, दोपहर 3 बजे तक भरे गए नामांकन

2 min read
Google source verification
rajasthan congress

rajasthan congress

जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत-जिला परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने से परहेज किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से तय किए गए प्रत्याशियों को फोन करके नामांकन भरने के आदेश दिए, जिस पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की हो, इससे पहले बीते साल हुए पंचायत चुनावों, निकाय चुनावों और नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची नामांकन भरने से पहले जारी नहीं की थी।

सूची जारी नहीं करने की एक वजह यह भी
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने की एक वजह यह भी है कि अगर सूची पहले जारी की जाए तो इससे टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता बगावत का रूप अख्तियार कर लेते हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आ जाते हैं, जिससे कि कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ता है।

ऐसे में नामांकन से 1 घंटे पहले ही प्रत्याशियों को नामांकन भरने के आदेश दिए गए थे। हालांकि जिन प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए थे उन्हें एक दिन पहले ही अपनी तमाम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।

अब बगावत का डर
नामांकन की तारीख बीतने के बाद अब कांग्रेस को बगावत का डर सता रहा है। जानकारों की माने तो टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी नेताओं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि नाम वापसी तक कांग्रेस अपने बागियों को मन बना कर उनके परिचय वापस ले लेगी लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आती है। पूर्व में हुए पंचायत और जिला परिषद चुनाव में भी बागियों की वजह से कांग्रेस प्रत्याशियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था।

बसपा व निर्दलीय विधायकों से नाराजगी
वहीं दूसरी ओर बसपा और निर्दलीय विधायकों की राय से कांग्रेस में टिकट दिए जाने से भी विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों में नाराजगी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार दिया है।

गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, सिरोही और भरतपुर जिले में पंचायत जिला परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। भाजपा कांग्रेस ने अंतिम दिन अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाए।

पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करेगी कांग्रेसः डोटासरा
जयपुर। प्रदेश में 6 जिलों में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से नामांकन करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पंचायत जिला-परिषद चुनाव में जीत का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए हम चुनाव बहुमत से जीतेंगे।

सत्ता और संगठन के बेहतर समन्वय से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अंदरूनी कलह से जूझ रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता संगठित होकर बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों से जनता खुश है और पंचायत चुनाव में जनता अपना आशीर्वाद को कांग्रेस पार्टी को देगी।