
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया शामिल हैं। गौरतलब है कि शंकर सिंह पन्नू श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं, जबकि जेपी चंदेलिया पिलानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : 'नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो... ', BJP की पूर्व सांसद संतोष अहलावत का विवादित बयान, देखें VIDEO
अब RLP छोड़कर कांग्रेस गए उम्मेदाराम करेंगे 'शक्ति प्रदर्शन', क्या शामिल होंगे हनुमान बेनीवाल?
[typography_font:14pt]राजनीति से पहले नौकरशाही में रहे चंदेलिया
[typography_font:14pt;" >जेपी चंदेलिया पिलानी निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे कांग्रेस के सक्रीय और कर्मठ नेताओं में से एक माने गए। चंदेलिया सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और राजस्थान के गृह सचिव के पद तक पर रह चुके हैं। वे राजस्थान उच्च न्यायालय में वकील भी रहे।
Published on:
03 Apr 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
