21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अशोक गहलोत को बना डाला ‘सुपर मारियो’, जानें क्यों चर्चा में है कांग्रेस का नया विज्ञापन?

- चर्चा में है कांग्रेस पार्टी का नया विज्ञापन, गहलोत सरकार का प्रचार करने के लिए विज्ञापन, वीडियो गेम हीरो 'सुपर मारियो' के रोल में दिख रहे मुख्यमंत्री, फिर से गहलोत सरकार चुनने की अपील, यूज़र्स के आ रहे मिले-जुले रिएक्शंस  

2 min read
Google source verification
Congress Insta Video post viral CM Ashok Gehlot as Mario

जयपुर।

राजस्थान की गहलोत सरकार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी एक ताज़ा विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस विज्ञापन में 'सुपर मारियो' वीडियो गेम की तर्ज पर राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताने की कोशिश की गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो में 'सुपर मारियो' कैरेक्टर की जगह मुख्यमंत्री के चहरे का इस्तेमाल किया गया है। इधर सीएम गहलोत को 'मारियो' की तरह पेश करने पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

विज्ञापन में बताई योजनाएं-उपलब्धियां
सीएम गहलोत के 'सुपर मारियो' तर्ज़ पर इंस्टाग्राम में जारी विज्ञापन पोस्ट में राजस्थान को मॉडल स्टेट बताया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने वाला नेता करार दिया है। इस वीडियो पोस्ट में पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई, उड़ान योजना, बस किराए में छूट, स्कूटी वितरण, महिला सशक्तिकरण, पेंशन योजना, अनिवार्य एफआईआर, प्रतियोगी परीक्षाओं में फ्री आवेदन, फ्री बिजली, अन्नपूर्णा राशन, इंदिरा रसोई, किसानों को फ्री बिजली और 500 रुपए में सिलेंडर के जनहित से जुड़े फैसलों को हाइलाइट किया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 की TOP 10 घोषणाएं, क्या इनका कोई तोड़ निकाल पाएगी बीजेपी?

फिर से गहलोत सरकार लाने की अपील
कांग्रेस पार्टी का यही विज्ञापन एक अन्य कारण से भी चर्चा में है। दरअसल, 'बचत-राहत-बढ़त' की ओर इशारा करते इस विज्ञापन में गहलोत सरकार को ही फिर से चुनने की अपील की जा रही है। जारी 'सुपर मारियो' वीडियो की आखिरी स्लाइड में 'नई चुनौतियों के लिए फिर से गहलोत सरकार' लाने का ज़िक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत पर भारी पड़ा एक ट्वीट, यूजर बोले पंगु ना बनाओ

यूज़र्स के आये ये कमेंट्स
एक यूज़र ने लिखा, 'कुछ तो एडवांस हो जाओ कांग्रेस वालों, GTA5 के ज़माने में मारियो जैसे प्रोग्रेस कर रहे हो। तकनीक ही गलत है।' वहीँ एक यूज़र ने लिखा, 'बस अब यही देखना बाकी गया।'

No data to display.