6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के जोगिंदर अवाना की मुसीबतें बढ़ी, पहले चुनाव हारे अब ईडी करेगी जांच

Congress Joginder Awana troubles : कांग्रेस के जोगिंदर अवाना की मुसीबतें बढ़ गई है। पहले राजस्थान की नदबई विधानसभा सीट से चुनाव हारे अब अब ईडी जांच करेगी। जोगिंदर अवाना के माथे पर पसीनें आ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
joginder_awana.jpg

Joginder Awana

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ चुका है। भाजपा सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने इस चुनाव ने 69 सीटें जीती। कांग्रेस के प्रत्याशी पर मुसीबतों को दौर शुरू हो गया। राजस्थान की नदबई विधानसभा सीट से जोगिंदर अवाना चुनाव हार गए। अब ईडी ने जोगिंदर अवाना पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बाइक बोट घोटाले में कुछ गवाहों ने जोगिंदर अवाना का नाम लिया है। इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच अब ईडी की दिल्ली स्थित मुख्यालय की टीम द्वारा की जाएगी। जोगिंदर अवाना नोएडा के झुंडपुरा गांव निवासी हैं। जोगिंदर अवाना ने राजस्थान की नदबई सीट से वर्ष 2018 में बसपा के सिंबल पर चुनाव जीता था। वक्त बदलती हवा के साथ जोगिंदर अवाना ने बसपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बार वह इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे।

ईडी मुख्यालय टीम कर रही है जांच

ईडी ने इस पूरे मामले की जांच लखनऊ ऑफिस से दिल्ली स्थित मुख्यालय में ट्रांसफर कर दी है। मुख्यालय की टीम ही मामले में जांच कर रही है। इस मामले में 12 जनवरी 2019 को पहला मुकदमा दादरी थाने में दर्ज हुआ था। बाइक बोट कंपनी का मालिक संजय भाटी जून 2019 में गिरफ्तार हुआ। ईडी ने 216 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी।

जोगिंदर अवाना की सफाई

इस मामले में अपनी सफाई देते जोगिंदर अवाना ने कहा, मेरा इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। वह इस कम्पनी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते हैं। न ही मेरा उनके किसी व्यक्ति मेरा कोई रिश्ता है। उन्हें साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। जांच के संबंध में मुझको कोई जानकारी नहीं।