
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक बार फिर एक विवादित बयान को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। रंधावा का ये बयान भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान से जुड़ा है। नागौर में एक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान दिए इस बयान पर भाजपा नेताओं ने उन्हें चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है।
रंधावा ने कहा, ' ये लोग राम मंदिर की बात करते हैं , लेकिन राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी को साथ नहीं रखा। अब उन्हें भारत रत्न दिया जा रहा है। ये तो मरे हुए लोगों को देते हैं।'
ये भी पढ़ें : अचानक फिर से चर्चा में क्यों हैं BJP नेता सतीश पूनिया? सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये Video
रंधावा के विवादित बयान को लेकर राजस्थान का सियासी पारा गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने अब रंधावा के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनपर पलटवार करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में इस 'ख़ास मिशन' से आए थे लाल कृष्ण आडवाणी, कई सालों तक किया काम
राठौड़ ने आगे कहा, 'खुद को खुद द्वारा ही भारत रत्न देना कांग्रेस राज में ही संभव था जो अब समाप्त हो गया है। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' को लेकर ऐसी टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के गिरते स्तर और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करती है।
- ''पीएम मोदी को ढपोर शंख हैं, वो सिर्फ बातें करते हैं, जनता को कुछ नहीं देते।''
Published on:
05 Feb 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
