Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा है।

less than 1 minute read
Google source verification
harish_meena.jpg

जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा है। मीणा ट्वीट के जरिए कहा कि मोबाइल चोरी के शक में सीकर के वृद्ध मदनलाल की दबंगों द्वारा पीट पीटकर हत्या की घटना अत्यंत दुखद है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने में समाज के इस गरीब वर्ग, युवाओं और किसानों का अहम योगदान रहा है और उन्ही के साथ इस तरह की घटनाओं का होना सरकार की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

23 घंटे बाद उठाया शव
सीकर जिले के नीमकाथाना में मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई से मौत के बाद बुजुर्ग मदनलाल मीणा का शव 23 घंटे बाद नीमकाथाना कोतवाली के सामने से उठाया गया। कलक्टर यज्ञमित्र सिंह देव व एसपी गगन दीप सिंह सिंघला ने आज मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की। जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांग को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन देकर मामला सुलझाया।

चार मार्च की है घटना
4 मार्च को आगवाडी में खाटू मेले के दौरान एक भंडारे से मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ बदमाशों ने मदनलाल मीणा का अपहरण कर उसकी पिटाई कर दी थी। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था। यहां एसएमएस अस्पताल में मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

इसके बाद आक्रोशित परिजन, ग्रामीण व समाज के लोग नीमकाथाना कोतवाली शव लेकर पहुंच गए थे। जहां परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब बाकी मांग पूरी करने का आश्वासन देकर परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सहमत कर लिया गया।