
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले नदबई से कांग्रेस विधायक और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवानाका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी चर्चाएं सियासी गलियारों में भी खूब है। दरअसल यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र नदबई का बताया जा रहा है।
करीब 4 मिनट के वायरल वीडियो में विधायक जोगिंदर अवाना का दर्द भी फूटकर सामने आया है जिसमें अवाना कह रहे हैं कि बीजेपी से गुर्जर समाज का एक भी विधायक नहीं होने का नुकसान भी समाज को उठाना पड़ रहा है, अगर सभी दलों में गुर्जर समाज के विधायक होते तो आज गुर्जर समाजके पूछ होती। जोगिंदर अवाना ने कहा कि अगर विधानसभा में अपने समाज के सिर ज्यादा दिखाओगे तो समाज को भी महत्व मिलेगा।
पहली बार बीजेपी से कोई गुर्जर विधायक नहीं जीता
जोगिंदर अवाना ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 गुर्जर समाज के नेताओं को टिकट दिया था लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि गुर्जर समाज से कोई बीजेपी का विधायक नहीं बना और गुर्जर समाज के सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल से विधायक बनते रहे हैं।
थोड़ा जोर लगाते तो मैं भी 41 हजार से चुनाव जीतता
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि अगर गुर्जर समाज के लोग थोड़ा जोर लगा लेते तो भरतपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र से भी गुर्जर विधायक चुनाव जीतता और मैं भी 4100 की जगह 41 हजार वोटों से चुनाव जीतता।
हमने पुरजोर तरीके से उठाई गुर्जर आरक्षण की मांग
अवाना वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसलाआरक्षण की मांग को लेकर फिर से पटरियों पर बैठ गए थे, हमने उनसे वादा किया था कि गुर्जर आरक्षण की मांग विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
उस वक्त कांग्रेस के अन्य गुर्जर समाज के विधायक भी वादा करके गए थे लेकिन जब इस पर सदन में चर्चा चल रही थी उन्होंने विधानसभा में इस पर कुछ नहीं बोला जबकि मैं और मेरे साथ बसपा से कांग्रेस में विधायकों सहित 11 अन्य जातियों के विधायकों पुरजोर तरीके से विधानसभा में इस मामले को उठाया था और विधानसभा नहीं चलने दी थी। हमारे विरोध के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि बसपा से कांग्रेस में आए जोगिंदर अवाना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश नोएडा के रहने वाले जोगिंदर अवाना ने साल 2018के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर नदबई से विधानसभा चुनाव जीता था। सियासी संकट के दौरान भी जोगिंदर अवाना गहलोत कैंप के साथ खड़े नजर आए थे। सरकार में भागीदारी देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोगिंदर अवाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक नियुक्ति दी थी।
वीडियो देखेंः- bsp mla ने कहा पार्टी में पैसे देकर मिलता है टिकट
Published on:
01 Nov 2022 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
