
gopal sharma or pratap singh
Civil Lines seat: जयपुर की सिविल लाइंस सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट दिया। वे सांगानेर सीट से तैयारी कर रहे थे लेकिन वहां से भजन लाल को उतार दिया गया। लेकिन पहली बार ही अपने दम पर गोपाल शर्मा ने जीत दर्ज कर ली। उनका राजनीतिक कैरियर अभी शुरू ही हुआ था, शायद इसी कारण बड़े नेताओं ने उसके यहां प्रचार प्रसार से दूरी बनाई। वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अकेले ही जुटे रहे और उसके बाद भी कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को हरा दिया।
सिविल लाइंस सीट से इस बार दस प्रत्याशी मैदान मंे रहे। इनके अलावा एक नोटा भी रहा। दस प्रत्याशी में से भाजपा के गोपाल शर्मा ने 98661 मत हासिल किए और कांग्रेस के प्रताप सिंह को 28329 वोट से हरा दिया। सिविल लाइंस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास का यह चौथा चुनाव था। इनमें से वे दो चुनाव हार गए हैं और दो चुनाव जीत गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी अच्छे खासे वोट ले गए। हांलाकि वे जीते नहीं लेकिन मुख्य प्रत्याशियों के वोट काट दिए। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में शाति पूर्ण तरीके से हुई। पुलिस का बेहतर इंतजाम रहा। मतगणना के दौरान दोनो कॉलेज में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे। इनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स के भी जवान मौजूद थे। इनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स के भी जवान मौजूद थे।
Published on:
03 Dec 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
