
नागपुर से फैलता है जहर, कांग्रेस के पांडे ने बताया विषैली विचारधारा फैलाने की आधुनिक प्रयोगशाला
शादाब अहमद / जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान के चुनावों के दौरान सामाजिक समरसता का ताना-बाना तोड़ा गया। चुनाव के समय ही राममंदिर जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में असंतोष फैलाने का प्रयास किया जाता है। देश को विघटन करने और जातीय संघर्ष की विषैली विचारधारा की राजधानी और आधुनिक प्रयोगशाला नागपुर है।
पाण्डे ने यह बात जयपुर के महावीर स्कूल में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तकनीक का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई मुद्दा छोड़ा जाता है। महापुरुषों के वक्तव्यों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर जारी किया जाता है। चूंकि सोशल मीडिया पर कोई लेखक तो होता नहीं है, ऐसे में इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है।
पद्मावती का भी राजनीतिकरण
पाण्डे ने कहा कि चुनाव में फायदा लेने के लिए देवी स्वरूप पद्मावती का भी राजनीतिकरण कर दिया। कांग्रेस समरसता और धर्मनिरपेक्षता की बात करती है तो तुष्टिकरण के आरोप लगा कर माखौल उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने का काम करती है। सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव ने कहा कि इंसान के खून का रंग एक है और किसी में कोई भेद नहीं है, लेकिन सत्ताधारी लोग वास्तविकता को नकार कर अपने हित साधने में लगे हुए हैं।
सभी को एक मंच पर लाना आवश्यक
सांसद डॉ. रघु शर्मा ने धारा 370 और राम मंदिर के मुद्दें को लेकर भाजपा को घेरा। सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस दिशा में समाज जा रहा है उसे सही रास्ते पर लाने के लिए सभी धर्मों, समाजों एवं सम्प्रदायों के लोगों को एक मंच पर लाना आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व सांसद अश्कअली टांक, आयोजन समिति के संयोजक सी.ए. विजय गर्ग, स्वागत अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, समन्वयक इंजीनियर वेदप्रकाश शर्मा, सचिव हेमराज शर्मा, सदस्य इमरान कुरैशी ने भी विचार रखे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. खानू खां बुधवाली ने मंच संचालन किया।
भाषण फुल, बाकी सब कुछ गुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम ने कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा, लेकिन भाजपा के शासन में यह सामाजिक ताना-बान बिखर गया है। नकली हिन्दूत्व और कपटी राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा है। जिस संगठन के दफ्तर पर आजादी के कई सालों बाद तक तिरंगा नहीं लहराया गया हो, आज वो देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांटते फिर रहे हैं।
Published on:
24 Jun 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
