
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सोमवार को विधानसभा घेराव करने जा रही है। जबकि सरकार की ओर से दो बार वार्ता की कोशिश जा चुकी है। लेकिन विपक्ष मंत्री अविनाश गहलोत के माफी मांगने और निलंबन वापस को लेकर अड़ा हुआ है।
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के एक्स प्लेटफॉर्म से विधानसभा घेराव को लेकर पोस्ट किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 'भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा इन्दिरा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित करने के खिलाफ कल 24 फ़रवरी को सुबह 10 बजे विधानसभा घेराव किया जाएगा'।
इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज विधानसभा में आयोजित हुई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है। जिसमें सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की रणनीति बनाई गई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस विरोध प्रदर्शन को तेज करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हरीश चौधरी को बुला सकती है।
बता दें कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा। जिस पर कांग्रेस के विधायक भड़क गए और विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी की मांग की। सत्ता पक्ष ने आसन की ओर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया।
Updated on:
23 Feb 2025 09:25 pm
Published on:
23 Feb 2025 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
