1-इस संविधान पार्क में विद्यार्थी स्तंभ पर कल्पचर और मूर्तियों के माध्यम से 1946 से 1950 तक के संविधान बनने की पूरी गाथा देख सकेंगे।
2-नवनिर्मित संविधान पार्क की ऊंचाई कुल 75 फुट है
3-संविधान पार्क में मूल कर्तव्यों की पूरी जानकारी लिखी गई है।
4- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगी है।
5-यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क की स्थापना के पीछे मंशा यही है कि देश के युवाओं में संवैधानिक जागरूकता आए।