
-19 जून को होगा लोकार्पण
-03 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में बन रहे संविधान पार्क का निर्माण अब अंतिम चरण में है। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। आगामी 19 जून को इसका लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। पिछले दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना कटेजा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया था।
राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भी 19 जून को होगा। इसको लेकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पिछले एक साल से यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क का निर्माण कार्य हो रहा है। इस समय यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित संविधान पार्क में अब फिनिशिंग का काम चल रहा है।
संविधान पार्क की यह रहेगी पांच विशेषताएं
1-इस संविधान पार्क में विद्यार्थी स्तंभ पर कल्पचर और मूर्तियों के माध्यम से 1946 से 1950 तक के संविधान बनने की पूरी गाथा देख सकेंगे।
2-नवनिर्मित संविधान पार्क की ऊंचाई कुल 75 फुट है
3-संविधान पार्क में मूल कर्तव्यों की पूरी जानकारी लिखी गई है।
4- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगी है।
5-यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क की स्थापना के पीछे मंशा यही है कि देश के युवाओं में संवैधानिक जागरूकता आए।
Updated on:
15 Jun 2024 10:40 am
Published on:
15 Jun 2024 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
