
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jaipur News: जयपुर के झालाना बाइपास से जगतपुरा और महल रोड जाने की राह सुगम होने की उम्मीद है। इसके लिए जेडीए करीब तीन किमी लंबी एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान कर रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो संस्थान पथ तिराहे (आरआइसी तिराहा) से जगतपुरा आरओबी से तक इस एलिवेटेड रोड को बनाया जाएगा।
इससे तीन ट्रैफिक लाइट और एक सर्कल पर लोगों को नहीं रुकना पड़ेगा। साथ ही जवाहर सर्कल की ओर भी वाहन सीधे मुख्य सड़क से जा सकेंगे। इस एलिवेटेड रोड की बजट में घोषणा भी की जा सकती है। इसे बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जयपुर में एलिवेटेड रोड के बनने से संस्थान पथ तिराहे पर नहीं रुकना पड़ेगा। अपेक्स सर्कल और बालाजी तिराहे पर अपने वाहन को नहीं रोकना पड़ेगा। जगतपुरा रोड पर भी ट्रैफिक लाइट खत्म हो जाएगी। वाहन चालक जगतपुरा आरओबी को पार करते हुए सीधे महल रोड पर आगे बढ़ जाएंगे।
जगतपुरा क्षेत्र में आबादी बढ़ रही है। पीक आवर्स में महल रोड पर वाहनों की रेलमपेल होती है। आने वाले समय में वाहनों का दबाव और बढ़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जेडीए ने यह प्लान तैयार किया है।
यह वीडियो भी देखें
पिछले बजट में जयपुर शहर के लिए सबसे लंबी एलिवेटेड रोड (अम्बेडकर सर्कल से जवाहर सर्कल) की घोषणा की थी। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि इससे जेएलएन मार्ग की सुंदरता खराब हो जाएगी। इसके बाद प्रोजेक्ट टोंक रोड पर शिफ्ट कर दिया। फिजिबिलिटी रिपोर्ट जेडीए ने तैयार करवा ली। इस पर करीब 86 लाख रुपए खर्च हुए। इसके अलावा अन्य घोषणाओं पर भी जेडीए तेज गति से काम नहीं कर पाया है।
Updated on:
11 Feb 2025 12:11 pm
Published on:
11 Feb 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
