17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक सामने आई बकरी को बचाने के फेर में कंटेनर दो लोगों पर पलटा, एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित रामपुरा डाबड़ी पुलिया के पास अचानक सामने आई बकरी को बचाने के फेर में जयपुर से चौमूं की तरफ जा रहा कंटेनर असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े दो राहगीरों पर पलट गया।

2 min read
Google source verification
jaipur_sikar_road_accident.jpg

जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित रामपुरा डाबड़ी पुलिया के पास मंगलवार सुबह अचानक सामने आई बकरी को बचाने के फेर में जयपुर से चौमूं की तरफ जा रहा कंटेनर असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े दो राहगीरों पर पलट गया। सूचना पर पहुंचे टाटियावास टोलप्लाजा के कार्मिकों ने दोनों घायलों को चौमूं के एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां एक जने को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। चौमूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे से कंटेनर को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।

पुलिस व टोलकर्मियों ने बताया कि रामपुरा डाबड़ी पुलिया के पास स्थित शराब की दुकान के पास बकरी चल रही थी। इसी दौरान सुबह आठ बजे वह हाईवे पर जयपुर से चौमूं की तरफ जा रहे कंटेनर के सामने आ गई। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जिसके चलते कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर बकरी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े जयरामपुरा ग्राम पंचायत के गांव मोहनवाड़ी निवासी रामकिशोर (55) पुत्र फकीर सिंघीवाल और मेवाराम सीघीवाल निवासी हाथोज पर गिर गया।

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची टाटियावास टोल प्लाजा की चिकित्सा टीम ने चौमू के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को चौमूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। बाद में चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करके शव परिजन को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : बेकाबू पिकअप की टक्कर से दो छात्रों की मौत, 15 फिट हवा में उछल कर वाहन पर गिरे

मोहनबाड़ी में मचा कोहरा
मृतक रामकिशोर परिवार का अकेला सहारा था। उसके 4 संतान हैं। जैसे ही शव मोहनवाड़ी में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार शाम तक शोक में चूल्हे तक नहीं जले। पुलिस में दुर्घटना का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

लगन टीके में भाग लेने आए थे
मृतक राम किशोर सिघीवाल के रिश्तेदार रामलाल ने बताया कि टाटियावास में बनवारी लाइनमैन के कोटपूतली से टीका आया था। उसमें जयरामपुरा ग्राम पंचायत के मोहनवाड़ी निवासी मृतक रामकिशोर व हाथोज निवासी मेवाराम सिघीवाल मंगलवार को प्रातः रामपुरा बस स्टैंड की तरफ घूमने आ रहे थे । तब अचानक आ रहा कंटेनर संतुलन खोने के बाद इन पर आकर गिर गया जिससे इन्हें बचने का मौका भी नहीं मिला। दबने से रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग