भारत और अमेरिका के बीच हुए टू प्लस टू डायलॉग में रक्षा और सिक्योरिटी से जुड़े हुए कुछ अहम करार और मुद्दों पर बातचीत हुई है. पहला करार है कोमकासा. दूसरा है पाकिस्तान को अपनी धरती को आतंकवादियों और डी-कंपनी जैसे अंडरवर्ल्ड को इस्तेमाल ना करने के लिए रोकना. तीसरा है दोनों देशों के बीच में अगले साल यानि वर्ष 2019 में तीनों सेनाओं यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना का साझा युद्धभ्यास. साथ ही डायलॉग के बाद भारत का अमेरिका के सेंटकॉ़म कमांड से सैन्य सहयोग का रास्ता भी खुल गया है. अभी तक भारत सिर्फ इंडो-पैसेफिक कमांड तक ही सीमित था.