9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

जयपुरवासी ध्यान दे..दीपावली के लिए जयपुर में बना यह कंट्रोल रूम, ऐसे मिलेगी मदद..

दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

Google source verification

जयपुर। दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला कलक्ट्रेट में कमरा नंबर चार में कंट्रोल रूम की स्थापना शुरू की गई है। आपातकालीन या किसी भी स्थिति में कंट्रोल रूम में आमजन को मदद मिलेगी। जिसका दूरभाष नम्बर 0141 2204475 व 2204476 रहेगा। कंट्रोल रूम 23 से 24 अक्टूबर तक राउंड दी क्लॉक संचालित रहेगा।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में साफ-सफाई, यातायात, अग्निशमन, चिकित्सा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शहर में सभी स्थानों से कूडे के ढे़र पहले से ही उठवाने को कहा गया है, जिससे किसी प्रकार से आगजनी व विस्फोटक सामग्री का अन्देशा नहीं रहे।
बाजारों से निर्माण कार्य का मलबा उठवाने, समस्त चौपड़ों व सर्किलों पर फव्वारों को चालू रखने, आमेर स्थित मावठा व केसर क्यारी व शहर के उत्तरी द्वारों व प्रमुख इमारतों पर पूर्णरूपेण रोशनी एवं सजावट को कहा गया है।

जिला कलक्टर ने सभी पुलिस उपायुक्तों को जयपुर शहर व आस-पास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था, सतर्क निगरानी व्यवस्था के लिए समुचित पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच के लिए कहा हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात को पार्किंग स्थलों पर लावारिस वस्तु या लावारिस वाहनों की जांच करने को कहा गया है।

घायलों के इलाज के लिए एसएमएस में व्यवस्था..

दीपावली के अवसर पर शहर में आग लगने की घटनाओं में जलने पर घायलों के लिए एसएमएस अस्पताल में उपचार की व्यवस्था की गई है। धनतेरस को प्रातः 10 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस आयुक्तालय पर एम्बूलेन्स रहेगी।