जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरङ्क्षवद जाजड़ा के बीच चल रहा विवाद अंतत: रविवार को थम गया। रविवार को विवि परिसर में जाट समाज से जुड़े लोगों ने उनका विवाद समाप्त करवाया। इस दोरान पूर्व विधायक रणवीर पहलवान मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर समझौता किया। गौरतलब है कि अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। सवाई जवाहरसिंह जाट छात्रावास जयपुर के संरक्षक विजय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।