
Weather Update
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आसमान साफ होते ही प्रदेश में पारे में तेजी से गिरावट दर्ज होने लगी है। शेखावाटी अंचल में सर्दी धूजणी छुड़ा रही है तो मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में भी पारे की उलटी चाल शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने भी सप्ताहभर प्रदेश में आसमान साफ रहने और पारे में गिरावट होने पर सर्दी के और तीखे होने की संभावना जताई है।
पिंकसिटी में सीजन की सबसे सर्द रात
राजधानी में बीती रात दिसंबर माह में सीजन की सबसे सर्द रात रही। रात में पारा करीब डेढ़ डिग्री गिरकर 10.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ जो इस बार दिसंबर माह में अभी तक सबसे कम रहा है। शहर में दिन में तेज रफ्तार से हवा चलने पर धूप की तपिश भी अब कम होने लगी है।
हाड़ौती- मारवाड़ अंचल में सर्द मौसम
बीते सप्ताहभर से शेखावाटी अंचल में सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। वहीं अब पारे में तेजी से आई गिरावट ने लोगों को धूजणी छुड़ा दी है। अंचल में बीती रात सीकर जिला सबसे सर्द रहा और रात में पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीती रात का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मारवाड़ अंचल में भी रात के तापमान में अब गिरावट दर्ज होने लगी है। जोधपुर शहर में बीती रात पारा 8.6 डिग्री रहा है।
कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
बीती रात चूरू 6.4, जालोर 6.6, संगरिया 5.4, अलवर 7.0, सिरोही 7.7, बारां अंता 8.9, धौलपुर 10.5, डबोक 10.1, चित्तौड़ 10.4, पिलानी 10.7, बाड़मेर 10.4, बीकानेर 12.0, जैसलमेर 11.3, कोटा 12.3, डूंगरपुर 13.3,अजमेर 10.1 और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
और गिरेगा रात में पारा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में जल्द ही विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी सर्द हवाओं की मैदानी इलाकों में दस्तक होने वाली है। ऐसे में सप्ताहभर प्रदेश में आसमान साफ रहने और दिन व रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने की आशंका है। पारे में गिरावट से सर्दी के तेवर और ज्यादा तीखे होने की आशंका है।
Published on:
11 Dec 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
