12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 महीने बाद जयपुर के लिए आई गुड न्यूज

जयपुर जिले में 17 माह बाद एक बार फिर से कोरोना का एक केस सामने आया है, इससे प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
corona_in_jaipur.jpg

जयपुर। जिले में 17 माह बाद एक बार फिर से कोरोना का एक केस सामने आया है, इससे प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं 41 दिन में कोई मौत नहीं हुई है। जुलाई के बाद अब अगस्त माह में भी राहत बरकरार है। दरअसल, कोरोना जिले में जिस गति से परवान चढ़ रहा था, अब उसी गति से लुढ़क रहा है। दो महीने पहले जहां जिले में 24 घंटे में रेकॉर्ड 4902 केस दर्ज हुए और मौत का आंकड़ा भी 60 पार हो गया।

वहीं अब कोरोना के आकड़े लगातार लुढ़क रहे हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को यहां केवल मानसरोवर में ही एक केस मिला है, जबकि दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए झोटवाड़ा, वैशालीनगर, प्रतापनगर,सांगानेर समेत कई बड़े इलाको में एक भी केस नहीं मिला है। देखा जाए तो यह स्थिति लगातार बरकरार है।

चिकित्सा विभाग के अफसरों का कहना है जागरुकता, विभाग की सख्त निगरानी और प्रशासन की सख्ती के कारण यह संभव हो सका है। अब तीसरी लहर की आशंका के बीच आमजन को सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी। लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिले में अब तक कुल संक्रमित बढ़कर 1,87,592 हो गए हैं। इससे अब तक 1970 मौत हुई है और वर्तमान में 56 एक्टिव केस हैं।

इन माह में मौत
अप्रेल 287
मई 1067
जून 74 मौत
जुलाई 0
अगस्त. 0

यों टूट रही कोरोना की गति
30 मई 601 केेस
3 जून 340 केस
24 जून 14 केस
1 जुलाई 15 केस
15 जुलाई 12 केस
21 जुलाई 3 केस
31 जुलाई. 2 केस
10 अगस्त. 1 केस