
corona virus
Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए केस पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक 5, जयपुर में 3, राजसमंद, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा में 1-1 नए संक्रमित पाए गए हैं। राज्य मेें कुल संक्रमित बढ़कर 1315906 हो गए हैं। इससे अब तक 9661 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 192 एक्टिव केस है।
कोरोना के बाद स्क्रीनिंग बढऩे से 20 फीसदी बच्चों में कार्डियक समस्या मिली है। यह बात शिशुरोग विशेषज्ञों ने शनिवार को बिड़ला सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आईएपी नियोकॉन 2023 में कही। ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि पहले दिन विभिन्न सत्र में विशेषज्ञों ने भ्रूण के विकास की मॉनिटरिंग, नियोनेटल शॉक, ब्रेन इंजरी से बचाव जैसे विषयों पर मंथन किया।
वहीं, सत्र में बैंगलूरु से आए डॉ. कार्तिक नागेश ने बताया कि विकसित देशों में रिमोट मॉनिटरिंग की ओर से प्रीमेच्योर या गंभीर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सूरत से आए डॉ. मोहित साहनी ने बताया कि अब पोर्टेबल इकोकार्डियोग्राफी होने लगी है। जिसमें बच्चे के बेड के पास ही मशीन लगाकर उसके हार्ट की जांच की जा सकती है।
Updated on:
26 Mar 2023 10:17 am
Published on:
26 Mar 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
