2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस की संख्या भी 200 के करीब पहुंची

Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए केस पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक 5, जयपुर में 3, राजसमंद, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा में 1-1 नए संक्रमित पाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
corona virus

corona virus

Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए केस पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक 5, जयपुर में 3, राजसमंद, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा में 1-1 नए संक्रमित पाए गए हैं। राज्य मेें कुल संक्रमित बढ़कर 1315906 हो गए हैं। इससे अब तक 9661 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 192 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़ें : घर पर काम किया, संघर्ष जीया. .जेब खर्च के पैसे जोड़ खरीदे थे 350 रुपए में ग्लव्ज

कोरोना के बाद स्क्रीनिंग बढऩे से 20 फीसदी बच्चों में कार्डियक समस्या मिली है। यह बात शिशुरोग विशेषज्ञों ने शनिवार को बिड़ला सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आईएपी नियोकॉन 2023 में कही। ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि पहले दिन विभिन्न सत्र में विशेषज्ञों ने भ्रूण के विकास की मॉनिटरिंग, नियोनेटल शॉक, ब्रेन इंजरी से बचाव जैसे विषयों पर मंथन किया।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने का मामलाः राजस्थान कांग्रेस का आज प्रदेश भर में सत्याग्रह आंदोलन

वहीं, सत्र में बैंगलूरु से आए डॉ. कार्तिक नागेश ने बताया कि विकसित देशों में रिमोट मॉनिटरिंग की ओर से प्रीमेच्योर या गंभीर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सूरत से आए डॉ. मोहित साहनी ने बताया कि अब पोर्टेबल इकोकार्डियोग्राफी होने लगी है। जिसमें बच्चे के बेड के पास ही मशीन लगाकर उसके हार्ट की जांच की जा सकती है।