
कोरोना इफेक्ट: आज शाम तक खाली होंगे आरयू के सभी हॉस्टल
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने सभी हॉस्टल खाली करने के विद्यार्थियों को आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में हाल ही विश्वविद्यालय के प्रो.आर.के.कोठारी, चीफ वार्डन मोहनलाल शर्मा, रजिस्ट्रार और थानाधिकारी गांधीनगर की हुई बैठक हुई। बैठक में हॉस्टल खाली कराने का निर्णय किया गया, साथ ही चीफ वार्डन ने बताया कि यदि कोई भी विद्यार्थी हॉस्टल खाली करने में आनाकानी करेगा तो पुलिस की मदद ली जाएगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा है कि हॉस्टल शाम 6 बजे तक हर हाल में खाली कर दें। हालांकि अधिकांश विद्यार्थी पहले ही हॉस्टल खाली कर जा चुके हैं।
चीफ वार्डन मोहनलाल शर्मा ने बताया कि कुछेक विद्यार्थी हॉस्टल में रहे हैं जो शाम तक चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 18 हॉस्टलों में करीब 2 हजार से अधिक विद्यार्थी रहते हैं। इनमें 10 हॉस्टल ब्वॉयज के और 8 हॉस्टल गर्ल्स के हैं।
ये हैं हॉस्टल
महाराणा प्रताप, विवेकानंद, अम्बेडकर, अरावली, जेसीबोस, डीएनबी, एचजे भाभा, सीवी रमन, डब्ल्यूयूएस और गोखले हॉस्टल ब्वॉयज के हैं। इसी तरह गर्ल्स के मालवीया, कस्तूरबा, लक्ष्मीबाई, मीराबाई, सरस्वती, सावित्री फूले, माही और एनीबेसेंट हॉस्टल आज शाम तक पूरी तरह खाली करने हैं।
Updated on:
20 Mar 2020 03:42 pm
Published on:
20 Mar 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
