scriptमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसएमएस अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, अब क्वारेंटीन होकर करेंगे काम | Corona report of Chief Electoral Officer Praveen Gupta came positive | Patrika News
जयपुर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसएमएस अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, अब क्वारेंटीन होकर करेंगे काम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

जयपुरApr 03, 2024 / 11:39 am

Manish Chaturvedi

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसएमएस अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, अब क्वारेंटीन होकर करेंगे काम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसएमएस अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, अब क्वारेंटीन होकर करेंगे काम

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों ने बताया कि गुप्ता को कल भर्ती कराया गया था। जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनको सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद निजी गार्ड यहां लेकर पहुंचे। गुप्ता अब क्वारेंटीन होकर काम करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर गुप्ता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के दौरान भी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उस समय उन्हें खाना खाने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और वह बेहोश हो गए थे। इस पर सुरक्षा गार्डों और घर के दूसरे सदस्यों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था। ईसीजी, ब्लड की जांच और एक्स-रे करवाने और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इसके बाद उन्हें होश आ गया और कुछ घंटे इलाज के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Hindi News/ Jaipur / मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसएमएस अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, अब क्वारेंटीन होकर करेंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो