
corona returns : कोरोना से 13 दिन में हुई 13 मरीजों की मौत, फिर भी की जा रही इतनी बड़ी लापरवाही
Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कई जिलों में केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। जिनकी वजह से चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। न्यूज टूडे ने बढ़ते कोरोना केस की स्टडी की तो यह लापरवाही सामने आई। प्रदेश के ऐसे 6 जिले है। जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है। यह जिले बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, जालौर, झुंझुनूं, करौली है। जहां कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है।
इन जिलों में जब कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिले तो चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी।जिसके बाद सामने आया कि इन जिलों में सैंपलिंग बहुत कम की जा रही है। या यह कह सकते है कि इन जिलों में सैंपलिंग के नाम पर औपचारिकता निभाई जा रहीं है। इसके अलावा ऐसे जिले भी सामने आए है। जहां नाम मात्र के कोरोना केस सामने आ रहें है। ऐसे तीन जिले हैं। जिसमें अब तक बारां में 2, हनुमानगढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 5 कोरोना केस है। इन जिलों में भी सैंपलिंग कम की जा रही है।
आज 1500 पार हो जाएंगे कोरोना केस..
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को 293 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब 1474 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में 6459 सैंपल लिए गए। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर जिले में 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अजमेर में पांच, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 6, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 18, बूंदी में तीन, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 8, दौसा में 6, डूंगरपुर में दो, गंगानगर में एक, जयपुर में 121, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में एक, जोधपुर में 27, नागौर में 6, पाली में 5, सीकर में 24, सिरोही में 2, टोंक में तीन, उदयपुर में 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 61 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
अप्रैल में ऐसे बढ़े केस (13 दिन में 13 मौत)
तारीख केस मौत
1 अप्रैल 21 1
2 अप्रैल 42 1
3 अप्रैल 47 0
4 अप्रैल 29 1
5 अप्रैल 61 0
6 अप्रैल 100 2
7 अप्रैल 122 0
8 अप्रैल 137 0
9 अप्रैल 165 1
10 अप्रैल 197 3
11 अप्रैल 190 0
12 अप्रैल 355 1
13 अप्रैल 293 3
इनका कहना है...
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें है। सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। जिन जिलों में टेस्टिंग कम आ रही हैं। उन सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के सख्ती से कहा गया है। अगर सुधार नहीं होगा तो विभाग सख्त कदम उठाएगा।
रवि प्रकाश माथुर, डायरेक्टर, स्वास्थय भवन, जयपुर
Updated on:
14 Apr 2023 09:47 am
Published on:
14 Apr 2023 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
